featured बिज़नेस

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के नीचे

markets pti 2 Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के नीचे

Share Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) का सेंसेक्स 228 अंक टूटकर 57,604 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 77 अंक की तेजी लेते हुए 17,198 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें :-

LIVE President’s Fleet Review 2022: राष्ट्रपति विशाखापट्टनम में कर रहे हैं नौसैनिक बेड़े 2022 की समीक्षा

घंटेभर के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट चुका है। फिलहाल, सेंसेक्स 518 अंक फिसलकर 57,314 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 165 अंक की गिरावट के साथ 17,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को आई थी मामूली गिरावट
बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59 अंक टूटकर 57,833 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28 अंक फिसलकर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भी भारतीय इक्विटी बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर रहा। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जबकि बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इस हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटा, तो वहीं मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की कमी आई। लॉर्ज कैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Related posts

Uttarakhand: श्रीनगर में एनएच-58 पर कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटी, चार लोग घायल

Rahul

जानिए सैफुल्लाह के IS कनेक्शन पर यूपी पुलिस ने क्या कहा?

shipra saxena

Biparjoy Cyclone: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई बेजुबान की मौत, 22 लोग घायल

Rahul