featured यूपी राज्य हेल्थ

लखनऊ आईआईटी में 40 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, परीक्षा हुई स्थगित

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

लखनऊ आईआईटी || उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के लगभग 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि 700 छात्रों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे, जिनमें से 40 पॉजिटिव पाए गए। 

परीक्षा हुई स्थगित

इसके बाद संस्था के की ओर से कदम उठाते हुए बुधवार को सभी 12 छात्रावास खाली करा दिए गए हैं  आपको बता दें 11 जनवरी से 24 जनवरी तक परीक्षाएं होनी थी। लेकिन कोरोना की स्थिति की वजह से स्थगित कर दिया गया है।

छात्रों को किया गया क्वारंटीन

वही छात्रावास में रहने वाले 14 छात्रों को इंस्टिट्यूट में ही क्वारंटीन कर दिया गया है जबकि 26 अन्य छात्र अपने अभिभावकों के साथ होम आईसोलेशन के लिए चले गए है। 

आईआईटी निर्देशक प्रोफ़ेसर विनीत कंसल ने ये कहा

आईआईटी निर्देशक प्रोफ़ेसर विनीत कंसल ने कहा कि हमारे छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परीक्षा को तात्कालिक प्रभाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। वहीं हमने 3 लड़कों के छात्रावास और एक बालिका छात्रावास में 14 छात्रों को क्वारंटीन कर दिया है। वही पॉजिटिव आने वाले अन्य छात्र अपने अभिभावकों के साथ होम आईसोलेशन के लिए चले गए है। 

Related posts

5 जनवरी का सपा अधिवेश रद्द, शिवपाल ने ट्वीट करके दी जानकारी

shipra saxena

रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की : पीएम मोदी

Breaking News

पहिओं ने अलग हुई मालगाड़ी की बोगी, हावड़ा-अमृतसर रूट हुआ बंद

Aman Sharma