featured बिज़नेस

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स व निफ्टी में इतने अंकों की बढ़त

शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 101.27 अंक और एनएसई निफ्टी 51.35 अंक चढ़कर खुला। बीते सप्ताह शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर निवेशकों में भी डर का माहौल है इसका असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है।

सेंसेक्स में तेजी
शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के रुख के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 101.27 अंक की बढ़त के साथ खुला। जल्द ही कारोबार में रफ्तार देखी गई। सुबह साढ़े 10 बजे सेंसेक्स में 815.43 अंक चढ़कर फिर से 58,000 अंक के पार चला गया। इस समय सेंसेक्स पर 58,076.01 अंक पर कारोबार हो रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 57,260.58 अंक पर बंद हुआ था।

निफ्टी में बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला। मार्केट की शुरुआत 51.35 अंक के साथ हुई, लेकिन बाद में 211.75 अंक चढ़ गया। इस वक्त पर निफ्टी में 17,265.70 अंक पर कारोबार हो रहा है।

इन स्टॉक्स में हो रही अच्छी खरीदारी
खरीदारी वाले शेयर्स की बात करें तो आज पॉवरग्रिड 2.98 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है। वहीं, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एलटी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, NTPC, HDFC, HDFC Bank, Bajaj Auto, Kotak Bank और नेस्ले इंडिया में बढ़त है।

 

Related posts

3 महीने बाद कपिल शर्मा की हो सकती है वापसी, ये रहा सबूत

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, सेना के कैंप को बनाया निशाना

Rani Naqvi

Modi Govt 8 Years: आर्टिकल 370, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर राम मंदिर निर्माण तक….. 8 साल में मोदी सरकार के 8 बड़े फैसले

Rahul