featured देश बिज़नेस

क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

cryptocurrency 1559979587 1 क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर मोदी सरकार गंभीर हो गई है। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मुद्दे पर 13 नवंबर को एक मीटिंग की थी।

दोपहर 3 बजे हो सकती मीटिंग !

इसी मुद्दे को लेकर आज संसदीय कमेटी मीटिंग करने वाली है। यह मीटिंग आज दोपहर 3 बजे हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक पेश कर सकती है। इसी को लेकर आज की बैठक में चर्चा होनी है।

modi क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

13 नवंबर को भी हुई थी मीटिंग

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर केंद्र सरकार पूरी तैयार में है। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस मुद्दे पर 13 नवंबर को बैठक हो चुकी है। इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर विभिन्न देशों और दुनियाभर के विशेषज्ञों से इस बारे में परामर्श के बाद चर्चा की गई थी। अब सरकार ने इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेने के लिए मन बना लिया है।

यह भी पढ़े 

बिरसा मुंडा की जयंती: जानिए, कौन थे बिरसा मुंडा, जिन्होंने आदिवासियों के हक के लिए अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था

क्रिप्टोकरेंसी पर हो सकता है विधेयक पेश

जानाकरी के मुताबिक केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर एक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसे संसद के अगले शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एक संसदीय समिति आज क्रिप्टो उद्योग के सभी पहलुओं पर विचार करके अहम फैसला ले सकती है। ऐसा पहली बार होगा जब कमेटी ने इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

cryptocurrency 1559979587 क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

देश के लिए क्रिप्टो खतरा – RBI

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि वर्चुअल करेंसी को लेकर आरबीआई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमें क्रिप्टोकरेंसी के बारे में प्रमुख चिंताएं हैं, जो हमने सरकार को बताई हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को भी डिजिटल करेंसी को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। यह एक बड़ा जोखिम साबित हो सकता है।

Related posts

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में 204 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Rahul

सीएम तीरथ ने किया 100 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण

pratiyush chaubey

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का सलमान खान के बंंगले पर छापा, पकड़ा गया 29 साल से फरार अपराधी

Rani Naqvi