featured यूपी

फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयानः बलरामपुर में दी गई तहरीर

Farooq Abdullaha फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयानः बलरामपुर में दी गई तहरीर

बलरामपुर। पीओके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बयान को लेकर पूरे देश में विरोध का माहौल कायम है। ताजा खबरों के मुताबिक फारुख के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक तहरी दी गई है। सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी दिलीप गुप्त ने तहरीर दी है जिसमें कहा या है कि पीओके पर दिया गया बयान राष्ट्र विरोधी है।

farooq-abdullaha

गौरतलब है कि फारुख ने अपने एक बयान में कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत के बाप का नही है जिसके बाद से इस बयान को लेकर पूरे देश मे विरोध का माहौल कायम है। सूत्र बताते है कि बलरामपुर स्थित तुलसीपुर थाने में फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ तहरीर दी गई है इसमें कहा गया है कि फारुख अब्दुल्ला का बयान राष्ट्र विरोधी है। इसी कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष अंगद राय ने कहा कि तहरीर मिली है लेकिन यह मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि फारुख के इस बयान से देश में उनके खिलाफ नारेबाजी हो गई, ऐसे में विरोधियों पर निशना साधते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं जमीनी हकीकत को बखूबी जानता हूं, ना तो हम उनके हिस्से के कश्मीर को ले सकते हैं और ना वो हमारे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे राष्ट्रद्रोही कह रहे हैं वो स्वयं राष्ट्रद्राही हैं।

Related posts

China Earthquake: चीन में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, ताजिकिस्तान में भी काफी धरती

Rahul

पिथौरागढ़: कंधे पर स्कूटी उठाकर लोगों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey

कोरोना का कोहराम: टूटे सारे रिकॉर्ड, 1 लाख 31 हजार नए केस, 24 घंटे में 780 मौत

Saurabh