Breaking News featured देश बिज़नेस यूपी

योगी सरकार की यूपी वालों को बड़ी राहत, 12 रुपये पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

cm yogi योगी सरकार की यूपी वालों को बड़ी राहत, 12 रुपये पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के बीच दीपीवली उत्तप्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। यूपी सरकार ने लोगों को बढ़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है।

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

यूपी में डीजल औप पेट्रोल के दामों में 12 रुपये की कटौती की गई है। डीजल और पेट्रोल पर 12 रुपए प्रति लीटर कम हुआ।

एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद नई कीमतें लागू की गई हैं। जिससे डीजल-पेट्रोल की कीमत 12 रुपए लीटर कम हुए हैं।

ये फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात बैठक में लिया है जिसमें वित्त और जीएसटी की संयुक्त बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री ने घटी कीमतों के आदेश जारी किर दिए हैं।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की। इसको लेकर सीएम योगी और सीएम धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही अपने-अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,’आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है। यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’

Related posts

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 5 घायल

Rahul

कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद, दो जख्मी

Rani Naqvi

हल्द्वानी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों ने किया वृक्षारोपण

pratiyush chaubey