featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत कल रखेंगे मौन उपवास, ट्वीट कर दी जानकारी

हरीश रावत

उत्तराखंड में राजनीतिक उथल-पुथल चली रहती है। वहीं, अब पूर्व सीएम हरीश रावत तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार हरीश रावत ने गन्ना खरीद मूल्य घोषित न किए जाने पर 29 अक्टूबर यानी कल अपने देहरादून स्थित आवास पर मौन उपवास रखने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट द्वारा जानकारी साझा की है।

गौर रहे कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि किसान भाइयों मैं सारी व्यस्तता में भी आपकी व्यथा को नहीं भूला हूंं। अभी भी सरकार ने गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया है और दूसरी तरफ आपके सम्मुख DAP की उपलब्धता व मूल्य का संकट है। सरकार ने मनमाने तरीके से डीएपी और एमपीके के मूल्य बढ़ा दिये हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि मूल्य एक तरफ, दूसरी तरफ उपलब्ध न होना, यह बहुत चिंता की बात है। मैं इन दोनों बिंदुओं पर 29 अक्टूबर यानी कल अपने देहरादून स्थित आवास पर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक “मौन उपवास” रखूंगा।

बता दें कि बीते दिनों विपणन प्रबंधक इफको ने एनपीके खाद का दाम तय कर दिया है। घोषित दाम एक अक्टूबर से ही प्रभावी रहेंगे।

Related posts

अयोध्या में सीएम योगी ने की त्रेतायुग की याद ताजा, दीपदान कर मनाई भव्य दीपावली

piyush shukla

बेगूसराय में सपना चौधरी के कार्यक्रम में मची भगदड़, एक की मौत कई घायल

mahesh yadav

गाबा में भारत की जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- बहुत ख़ुशी हुई

Aman Sharma