featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.19 करोड़

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.19 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.2 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.69 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,218,829 मामले सामने आ चुके हैं वही 731,263 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,108,996 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 604,228, भारत में 452,651, मैक्सिको में 284,925, पेरू में 199,928, रूस में 222,320, इंडोनेशिया में 143,077, यूके में 139,444, इटली में 131,688, कोलंबिया में 126,931, ईरान में 124,585, फ्रांस में 118,300 और अर्जेंटीना में 115,770 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

अब पंजाब पुलिस की आंखों पर चढ़े ग्लासों पर आ जायेगा संदिग्ध का पूरा आपराधिक इतिहास, पढ़ें क्या है पूरा मामला

rituraj

उत्तराखंड: धामी सरकार ने बदली गाइडलाइंस, अब इनके लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं

pratiyush chaubey

2025 तक पाकिस्तान होगा भारत का हिस्सा, RSS नेता ने किया ऐलान

bharatkhabar