featured मध्यप्रदेश राज्य

एमपी उपचुनाव – जनता ने किया बीजेपी नेताओ का बहिष्कार

MP एमपी उपचुनाव - जनता ने किया बीजेपी नेताओ का बहिष्कार

मध्य प्रदेश उपचुनावों की तारीख जैसी जैसी नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है । अब खंडवा की जनता ने बीजेपी के नेताओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। पंधारी विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक गांव में बीजेपी नेताओं के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है। जनता की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी सांसद शंकर लालवानी को भुगतना पड़ गया।

बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांधाता सीट के प्रभारी शंकर लालवानी जब गुरुवार को प्रचार करने गए, तो जनता ने उन्हें बस स्टैंड पर ही रोक लिया। ग्रामीणों ने सासंद को लंबे अरसे से सिंचाई परियोजना की मांग से अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से उनकी यह मांग ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती तब तक बीजेपी नेताओं का प्रवेश गांव में वर्जित है इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेता भी गांव में बिना प्रचार किए वापस इंदौर लौट गए।

Capture 14 एमपी उपचुनाव - जनता ने किया बीजेपी नेताओ का बहिष्कार

वहीं इंदौर वापसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम पर शंकर लालवानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की मांग को सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच दिया है। उपचुनाव के बाद सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी। क्षेत्र में अचार संहिता प्रभावी होने के चलते अभी परियोजना को मंजूरी नहीं दी जा सकती।

वहीं बीजेपी नेताओं को लेकर जनता के मन में आक्रोश सामने आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है। पहले ही ऑनलाइन पोल में खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। ऐसे में जनता की कड़ी नाराजगी ने बीजेपी की चिंता को बढ़ा दिया है।

Related posts

पत्रकार सुलभ की मौत के मामले एसआईटी गठित, एसपी ने दिए निर्देश

Shailendra Singh

कर्ज माफी का सवाल नहीं उठता, क्यों करेंगे कर्ज माफ- गौरीशंकर बिसेन

Pradeep sharma

Aaj Ka Panchang: जानिए 18 जुलाई 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul