featured Gadgets साइन्स-टेक्नोलॉजी

6 घंटे फेसबुक ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ करोड़ों का नुकसान, 5% शेयर्स में आई गिरावट

मार्क जुकरबर्ग 6 घंटे फेसबुक ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ करोड़ों का नुकसान, 5% शेयर्स में आई गिरावट

कई घंटों तक फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद होने के कारण फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वही फेसबुक के शेयर में भी 5 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे फेसबुक निवेशकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। एक शेयर पर निवेशकों को लगभग 1250 का नुकसान हुआ है, जबकि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लगभग 6.11बिलीयन डॉलर यानी 45 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

मार्क जुकरबर्ग को करोड़ों का हुआ नुकसान

लगभग 6 घंटे तक फेसबुक अन्य सोशल साइटों के बंद होने के कारण फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इं‍डेक्‍स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 6.11 बिलियन डॉलर यानी 45000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है। इस नुकसान के बाद अब मार्क जुगरबर्ग के पास कुल नेटवर्थ 122 बिलियन डॉलर रह गई है।

साल की सबसे बड़ी गिरावट 

इस घटना के बाद फेसबुक के शेयर्स में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे कंपनी शेयर्स में 5 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कई घंटे तक फेसबुक व अन्य सोशल साइट बंद होने के कारण कंपनी शेयर 16.78 डॉलर की गिरावट के साथ 326.23 डॉलर पर पहुंच गया है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का शेयर मिड सितंबर से 15 फीसदी कम हो चुका है।

निवेशकों को भी हुआ भारी नुकसान

फेसबुक फाउंडर व सीईओ मार्क जुकरगर्ब के साथ ही फेसबुक के आम निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पूरी दुनिया में सोशल मीडिया कंपनी के शेयर में लोग पैसे लगाते हैं और मुनाफा कमाते हैं। लेकिन सोमवार को 6 घंटे तक फेसबुक होने के कारण फेसबुक के शेयर में करीब 16.78 डॉलर यानी 1250 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई। उदाहरण के तौर पर यदि किसी निवेशक के पास फेसबुक के 100 शेयर हैं तो उसे 1,25,200 का नुकसान होगा।

Related posts

Pseb 10th 2017 का रिजल्ट घोषित..यहां देंखे टॅापर्स की लिस्ट

Srishti vishwakarma

आलोचना होने के बाद बैकफुट पर वसुंधरा सरकार, होगी अध्यादेश की समीक्षा

Pradeep sharma

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशख़बरी, जल्द खुलने वाले हैं कपाट, गाइडलाइंस भी जारी

Rani Naqvi