featured पंजाब

नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

pm modi panjab नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

बठिड़ा। पंजाब के बठिड़ा में एम्स के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को सम्बोदित करते हुए कहा कि हम देश के हित में जो भी फैसला लेते है। उस पर तय करते हैं कि क्या समय सीमा होगी और कितनी लागत होगी। पूर्ववर्ती सरकारों की तरह लागत समय सीमा तय किए बिना काम की शुरूवात नहीं करते । हम जिस परियोजना का शिलान्यास करते है, उसका लोकार्पण करते हैं। आज पूरा देश हमारी नोटबंदी को सराह रहा है लेकिन विपक्ष के कुछ लोग आज भी कराह रहे हैं।

किसी भी अच्छी सुरूआत में कुछ कष्ट होता है। लेकिन आने वाले समय में यह सभी देशवासियों के लिए एक बेहतर कल लायेगा। क्योंकि ये चोट उन कालेधन के सौदागरों पर की गई है। जो विकास के मद का पैसा कालेधन के रूप में जमाकर रखे हुए थे। परेशानी ाम जनता से ज्यादा उनको हो रही है। हमने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक भी , हमारी सेना ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया ।

सिंधु का पानी हमारा है। हम पाकिस्तान को क्यूं दे वो इस पानी का उपयोग नहीं करता और ये पानी हमारे देश के किसानों के काम भी नहीं आता। आखिर ये पानी हमारे मुल्क का है।

अपडेट

  • कालेधन वालों को हम अब उठने नहीं देंगे
  • कालाधन में गरीबों को लूटा गया है, इस शोषण को हमें बंद कराना है
  • कालाधन देश को दीमक की तरह खा रहा है
  • हम देश को डिजिटल कैश की ओर बढ़ाना चाहते हैं
  • हम कालेधन का ये कारोबार बंद कर देंगे
  • कालेधन से मध्यवर्गी लोगों को तकलीफें हुई हैं
  • जो पानी पाकिस्तान से बहकर समुद्र में चला जाता है वो किसानों के काम आयेगा

Related posts

छठ पूजाः सूर्यदेव की उपासना का महापर्व एक कठिन तपस्या,जानें कैसे करते हैं व्रत

mahesh yadav

गलत इरादे से रोका गया मेरा प्रमोशनः दलबीर सिंह सुहाग

bharatkhabar

अमेरिकी अधिकारी ने किया दावा, उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हालत सर्जरी के बाद नाजुक

US Bureau