खेल

भारत का पैरालंपिक में पहला पदक हुआ सुनिश्चित, भाविना को टेनिस टेबल के सेमीफाइनल मिली जगह

टोक्यो पैरालम्पिक भारत का पैरालंपिक में पहला पदक हुआ सुनिश्चित, भाविना को टेनिस टेबल के सेमीफाइनल मिली जगह

टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में महिला टेबल टेनिस एकल क्लास 4 के सेमीफाइनल में भारत की भाविना पटेल जगह बना ली है । इसी के साथ ही भारत का पहला पैरालंपिक पदक भी सुनिश्चित हो गया है । 

भाविना ने स्वर्ण पदक विजेता रांकोविच को दी मात

भारत के अहमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है ।

भाविना ने 19 मिनट में हासिल की जीत

भाविना ने मात्र 19 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5,11-6, 11-7 से हराया।

पैरालंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी

भाविना पटेल भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने पैरालंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई । भाविना का शनिवार को सेमीफाइनल में  चीन की झांग मिआ से होगा।

ग्रुप ए के मुकाबले में भाविना को चीन की झोउ यिंग मिली थी मात

भाविना को ग्रुप ए के मुकाबले में चीन की झोउ यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भाविना ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और दो नॉकआउट मुकाबले जीतकर पदक पक्का किया।

Related posts

IPL 2023 RR vs LSG: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच

Rahul

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी के साथ कांस्टेबल को हथापाई करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

rituraj

जल्द ही शादी कर सकती हैं साक्षी मलिक

shipra saxena