featured उत्तराखंड

आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मुख्यमंत्री ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, एक-एक हजार रुपये मिलेगी सम्मान राशि

UK CM PUSHKAR आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मुख्यमंत्री ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, एक-एक हजार रुपये मिलेगी सम्मान राशि

रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को तोहफा दिया है। सरकार की ओर से इन वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये सम्मान राशि देने का एलान किया गया है।

आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को तोहफा

रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को सरकार की ओऱ से तोहफा दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये सम्मान राशि देने का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाङी और आशा वर्कर्स को एक-एक हजार रूपये की अतिरिक्त सम्मान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

आशा वर्कर्स के लिए छोटा सा उपहार- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को यह एक छोटा सा उपहार है।  आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स का राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कोविड से लड़ाई में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। राज्य सरकार इनके कार्यों का सम्मान करती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क होगी जांच

इसके साथ ही मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के जिला चिकित्सालय, उप चिकित्सालय, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला चिकित्सालय में फ्री जांच योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा, इस योजना का उद्देश्य है कि सही समय पर बीमारी का पता चले और उपचार मिल सके।

समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों के पास पहुंचेगी जांच- सीएम

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि आज सीधे-सीधे समाज के अंतिम छोर में खड़े हुए लोगों के पास जांच पहुचेगी। योजना का उद्देश्य सही समय पर बीमारी का पता चेल और लोगों को वक्त पर इलाज दिलाना है। कोई भी जांच से वंचित न रहे उसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। सीएम ने कहा कि हम जो कहते है वो करते हैं।

Related posts

नाबालिग से हैवानियत के बाद फोड़ी आंख, लोगों ने थाने में किया हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

Saurabh

हैदराबाद रेप-मर्डर केस: आरोपियों के परिवारों ने कहा कि मौत की सजा दी गई तो विरोध नहीं करेंगे

Rani Naqvi

मध्य प्रदेश में लोगों ने किया कोरोना स्क्रिनिंग टीम पर हमला, डॉक्टरों को खदेड़ कर भगाया 

Rani Naqvi