देश

नोटबंदी का फैसला कालाधन पैदा करने के लिए लिया गया : केजरीवाल

arvind kejriwal नोटबंदी का फैसला कालाधन पैदा करने के लिए लिया गया : केजरीवाल

नई दिल्ली। नोटबंदी पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की जो घोषणा की, उसका मकसद कालाधन पर रोक लगाना नहीं, बल्कि ‘कालाधन पैदा करना’ था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने केंद्र सरकार के आठ नवंबर के नोटबंदी के फैसले को ‘आठ लाख करोड़ का सबसे बड़ा घोटाला’ करार दिया।

arvind-kejriwal

केजरीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो चैट में कहा है, मोदीजी कालाधन पर रोक लगाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। उनका इरादा ठीक नहीं है। यह निर्णय कालाधन पैदा करने के लिए है।आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय स्टेट बैंक ने नोटबंदी की घोषणा के बाद 63 पूंजीपतियों के 6000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए।केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इन पूंजीपतियों में विजय माल्या भी एक है, जिसका करीब 1200 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है, जबकि माल्या भगोड़ा घोषित हो चुका है।

केजरीवाल ने कहा कि इन पूंजीपतियों द्वारा संचालित कारपोरेट घरानों को आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है। उन्होंने आरोप लगया कि इन कारपोरेट घरानों ने इस पैसे का गबन कर लिया या उनके हिस्सा बैंकों ने बट्टे खाते में डाल दिया।केजरीवाल ने कहा, यह नोटबंदी एक बड़ी साजिश है। सरकार लोगों द्वारा बंद किए गए नोट जमा किए जाने से 10-11 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रही है और कर्ज को बट्टा खाता में डाले जाने की उम्मीद कर रही है। इसी से मोदी सरकार का मकसद समझा जा सकता है।

Related posts

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 11 यात्रियों की मौत

Pradeep sharma

बिपिन रावत ने थल सेना और धनोआ ने एयर चीफ का संभाला पदभार

Rahul srivastava

इलियाना की इस तश्वीर ने फालोवर्स में लगा दी आग, जानें फैन्स ने क्या कहा

Trinath Mishra