दुनिया

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एपेक बैठक में हिस्सा लेने पेरू पहुंचे

jinping चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एपेक बैठक में हिस्सा लेने पेरू पहुंचे

लीमा।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आगामी एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक मामलों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पेरू पहुंच गए।इस लैटिन अमेरिकी देश की यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है। शी ने इससे पहले इक्वाडोर का भी दौरा किया। एपेक बैठक पेरू की राजधानी लीमा में ‘गुणवत्ता विकास एवं मानव विकास’ शीर्षक के तहत 19-20 नवंबर को होगी।

jinping

शी एपेक के सीईओ के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे और एपेक की कारोबारी सलाहकार परिषद के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे और एपेक के सदस्य देशों के साथ भी मुलाकात करेंगे।इस साल एपेक की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी बढ़ते संरक्षणवाद जैसी समस्याओं के साथ आर्थिक सुस्ती से उबरने की कोशिश कर रही है।चीन ने वैश्विक मुक्त व्यापार प्रणाली को सुरक्षा प्रदान करने और किसी भी रूप में संरक्षणवाद के विरोध का आह्वान किया है।

Related posts

ट्रंप प्रशासन ने एच-1 बी वीजा नीति में बड़ा बदलाव करने का किया फैसला

rituraj

CIA का बड़ा खुलासा : मौत से पहले कई वजहों से परेशान था लादेन

shipra saxena

सऊदी राजकुमार बोले कि पत्रकार खशोगी की हत्या ‘मेरी जानकारी में हुई’: यूएस टीवी

Trinath Mishra