featured यूपी

नोएडाः ‘घर बसा नहीं और लुटेरे पहले आ गए’, NIAL के नाम पर 500 करोड़ का फर्जी टेंडर जारी

नोएडाः ‘घर बसा नहीं और लुटेरे पहले आ गए’, NIAL के नाम पर 500 करोड़ का फर्जी टेंडर जारी

लखनऊः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर है, लेकिन इससे जुड़े कुछ ठगों के गिरोह का काम उससे भी तेज प्रगति पर है। अभी तक इस प्रोजेक्ट की जमीन इसे बनाने वाली कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हैंडओवर नहीं की गई, उससे पहले ही ठेका दिलाने वाले गिरोह सक्रिय हो गया।

20 मार्च को एयरपोर्ट से जुड़ी जमीन पर कार्य आवंटन किए जाने से संबंधित एक पत्र आया। इस पत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और उत्तर प्रदेश सरकार का जिक्र कर फर्जी ढंग से जमीन से जुड़े कार्यों के लिए 500 करोड़ रुपए के टेंडर का अप्रूवल दिखाया गया था। इस पूरे मामले में यमुन प्रधिकरण ने पुलिस को पत्र लिखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।

जेवर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में ठेके दिलाने का फर्जी लेटर आया सामने, यमुना प्राधिकरण ने दर्ज कराई FIR

फर्जी चिट्ठी के मुताबिक, एयरपोर्ट में मिट्टी खुदाई का ठेका मध्य प्रदेश की एक कंपनी को दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसे 500 करोड़ रुपए का काम मिल सकता है। अब ये काम दूसरी कंपनियों को दिया जायेगा। इच्छुक कंपनियां उनसे संपर्क कर सकती है। कंपनी के कॉलम में किसी का नाम नहीं लिखा है। वहीं, चिट्ठी में कार्यालय का पता अनूपपुर, मध्यप्रदेश लिखा है।

इस फर्जी चिट्ठी में ऐसी कई जानकारियां लिखी हुई हैं जो पूरी तरह से फर्जी हैं। इसमें लिखा गया है कि काम लेने वाली कंपनी को डीजल का पेमेंट एडवांस कर दिया गया है। 21 दिन में काम करने वाली कंपनी का बिल पेमेंट किया जायेगा। टेंडर में मिट्टी की खुदाई और दूसरे दूसरी जगह ले जाना बताया गया है।

वहीं, इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए नोएडा प्रधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि लोग इस तरह के फर्जी पेपर के झांसे में न आएं। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट को बनाने की जिम्मेदारी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और उसकी एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की है। उसमें उत्तर प्रदेश सरकार या किसी अन्य प्राधिकरण की कोई भूमिका नहीं है। टेंडर यही दोनों कंपनियां करेंगी। नियाल का इसमें कोई रोल नहीं है।

Related posts

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद रूट हुआ ठप्प, ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा

piyush shukla

बेनामी संपत्ति पर पीएम मोदी का एक्शन, ‘800 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति हुई जब्त’

Pradeep sharma

bharatkhabar