featured यूपी

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर

गोरखपुर: यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने गोरखपुर को कई सौगाते दी है। आज सीएम दो दिवसीय दौरे गोरखपुर पहुंचे। यहां उनका स्वागत महापौर ने किया।

सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी यहां एक कार्यक्रम शहर को 94 करोड़ रुपए की परियोजना का ऐलान किया। सीएम योगी ने कार्यमक्रम में 370 परियोजनाओं का

सीएम योगी ने आज इन परियोजनाओं मे से 150 का शिलान्यास किया और 220 परियोजनाओं लोकार्पण किया।

सीएम योगी की परियोजनाओं में नगर निगम परिसर में पीपीपी मॉडल से संचालित किया जाने वाला म्यूजिकल फाउंटेन-फूड पार्क का लोकार्पण भी शामिल है। सीएम योगी ने आज शाम चार बजे गोरखपुर क्लब पहुंचे।

गोरखपुर के महापौर सीतारम जायसवाल ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने वार्ड नंबर 5 को 12,77 लाख से बनी सड़का लोकाकर्पण किया। 4.11 करोड़ के लालडिग्गी पार्क का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही यहां ओपेन जिम के साथ-साथ धूमने वाला झूला भी लगाया जा गया है।

Related posts

NPP विधायक तिरोंग अबो के परिजन और सुरक्षाकर्मी समेत 11 लोगों की हत्या, प्रदेश में कोहराम

bharatkhabar

किसानों ने सरकार के निमंत्रण पर भरी हां! कल होगी बातचीत

Shagun Kochhar

चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, जानें क्या बोले पीएम

sushil kumar