featured यूपी

यूपी में भाजपा की पंचायत से लेकर संसद तक बादशाहत, जानिए कैसे

यूपी में भाजपा की पंचायत से लेकर संसद तक बादशाहत, जानिए कैसे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव संपन्न हुए। शाम तक नतीजे ऐतिहासिक रहे, भाजपा ने 648 ब्लॉक में जीत दर्ज करते हुए अपना परचम लहराया। शनिवार शाम जीत की खुशी मनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के कई पदाधिकारी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और पार्टी नेतृत्व का भी आभार जताया।

बीजेपी यूपी की सबसे बड़ी पार्टी

विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार में बैठी भाजपा पहले से ही 300 से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाए हुए है। अब पंचायत स्तर पर भी मजबूती देखने को मिल रही है। पिछले कई वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह पहली बार है, जब हर तरह के चुनावी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है। बीजेपी इस जीत की लय को आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में बरकरार रखना चाहेगी।

735 प्रत्याशी मैदान में

कुल 825 ब्लॉक प्रमुख की सीटों के लिए बीजेपी ने 735 उम्मीदवार अपनी पार्टी की तरफ से उतारे। इसके अलावा अन्य सहयोगी दलों को मौका दिया गया था, जिसमें से 648 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। वाराणसी सहित कई ऐसे जिले हैं, जहां पूरी तरह से क्लीनस्वीप दिखाई दिया। इसमें आगरा, बदायूं, शाहजहांपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत,महोबा, कन्नौज,सोनभद्र, ललितपुर, बांदा शामिल रहे।

हालांकि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रदेश की छवि भी प्रभावित हुई, कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पथराव और अन्य घटनाएं सामने आईं। जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चुनाव में हिंसा सत्ता प्रायोजित है। नामांकन से लेकर चुनाव के दिन तक लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आती रही, इस पर नियंत्रण के लिए योगी सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्ट प्रयास नहीं किया गया।

Related posts

सूरत तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग 15 छात्रों समेत 19 की मौत

bharatkhabar

एनआईए ने गुवाहाटी में RTI एक्टिविस्ट अखिल गोगोई के घर मारा छापा

Trinath Mishra

Vaccination in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार, टीकाकरण का आंकड़ा साढ़े 16 करोड के पार

Neetu Rajbhar