देश

छिंदवाड़ा में कार से हुए 47 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

cash छिंदवाड़ा में कार से हुए 47 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने सोमवार को एक कार से महाराष्ट्र से अमरावती ले जाए जा रहे 47 लाख रुपये मूल्य के 500-1,000 रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार से नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। पुलिस अधीक्षक जे. के. पाठक ने आईएएनएस को बताया, “सोमवार को मोहगांव की पुलिस को कार के जरिये नकदी ले जाने की सूचना मिली। इसी आधार पर एक इंडिगो कार की तलाशी ली गई और उसमें रखे बैगों में 500-1,000 के नोट मिले, जिनकी कुल राशि 47 लाख रुपये है।”

cash

पाठक के अनुसार, “छिंदवाड़ा निवासी गोविंद यह रकम महाराष्ट्र से अमरावती बदलने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पुराने नोट बरामद किए जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।” उल्लेखनीय है देश में 500-1,000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद एक तरफ इन नोटों को बदलवाने बैंकों और डाकघरों के बाहर लंबी कतारें लगी है, वहीं एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

Related posts

पूरे देश में मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू हों: हार्दिक पटेल

Rahul srivastava

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की हत्या, एक घायल

Nitin Gupta

सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, चुनाव के दौरान बिना किसी मतभेद के करें काम

Rahul srivastava