featured यूपी

UP Board Result: जुलाई में आ सकता है 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट, डिप्टी सीएम ने कही ये बात

UP Board Result: जुलाई में आयेगा कक्षा 10 और 12 के छात्रों का रिजल्ट, डिप्टी सीएम ने कही ये बात

लखनऊः सीबीएसई सहित तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द कर दी थी। वहीं, अब परिणाम के लिए फॉर्मूला भी जारी कर दिया गया। अब छात्र रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम और मार्कशीट जुलाई मे जारी कर दी जायेगी। ताकि उच्च शिक्षा विभाग से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में पारदर्शी तरीके से दाखिला शुरू किया जा सके।

इस फॉर्मूले पर तैयार होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 जून को छात्रों को अंक देने के लिए फॉर्मूला जारी किया था। इंटर वालों को कक्षा 10 में प्राप्तांक 50 प्रतिशत और कक्षा 11 में 40 फीसदी और प्री बोर्ड परीक्षा का शेष 10 फीसदी मिलाकर दिया जायेगा। इसी तरह हाईस्कूल के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर 50 फीसदी मार्क्स और प्री बोर्ड के 50 फीसदी अंकों के आधार पर किया जायेगा।

Related posts

वाराणसी में पांच गुना बढ़ी ऑक्‍सीजन की मांग, हर दिन आते हैं इतने फोन  

Shailendra Singh

चीनी सैनिकों ने तिब्बत में किया युद्धाभ्यास, जारी किया गया वीडियो

Srishti vishwakarma

दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बनाया नया प्लान

mahesh yadav