मनोरंजन

मीना कुमारी की बॉयोपिक करना चाहती है विद्या बालन

Vidya Balan wants to do biopic of Meena Kumari मीना कुमारी की बॉयोपिक करना चाहती है विद्या बालन

मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संगीत गायन क्षेत्र की मशहूर हस्ती एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पर आधारित भूमिका निभाना चाहती हैं। विद्या ने पत्रिका ‘सोसायटी’ के नवंबर संस्करण के लॉन्च के मौके पर कहा, मैं मीना कुमारी पर बॉयोपिक करना चाहती हूं। मुझे ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद इस पर फिल्म का प्रस्ताव मिला था। लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई।

vidya-balan-wants-to-do-biopic-of-meena-kumari

विद्या ने कहा, मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए। साथ ही मैं शास्त्रीय संगीत गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं।विद्या अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ में दुर्गा रानी सिंह की भूमिका में नजर आएंगी। विद्या ने कहा, मुझे लगता है कि हममें से हर कोई जटिल है। एक कलाकार के तौर पर आप लोगों को बेहतर समझ पाते हैं, क्योंकि आपको लोगों और उनके व्यवहार के बार में समझ हासिल होती है।

Related posts

ईद पर सलमान की ‘सुल्तान’ ने मचाई धूम

bharatkhabar

कपिल की हीरोइन ने चोरी-चोरी कर ली शादी, शामिल नहीं हुए कपिल

Vijay Shrer

डरावना है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए डांस का अनुभव

Rani Naqvi