featured यूपी

दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें कब तक रहेगी रोक?

दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें कब तक रहेगी रोक?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करोना संक्रमण को देखते हुए अब दूसरे राज्यों को जाने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा पर 15 जून तक रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यह रोक लगाई है। अब 15 जून तक बसें सिर्फ प्रदेश के अंदर ही चलेंगीं। बता दें कि इससे पहले इन बसों के संचालन पर 5 जून तक ही रोक थी।

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक देवी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों से दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को 15 जून तक रोक दिया गया है। अब ये बसे सिर्फ प्रदेश के अंदर ही चलेंगीं।

उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू से पहले उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के बीच करीब 700 बसों का संचालन होता था। इनमें एसी बस, जनरथ, शताब्दी, वोल्वो सहित साधारण बसें भी शामिल हैं। प्रतिदिन 15 हजार से अधिक यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य का सफर करते थे। अंतरराज्यीय बसों के संचालन बंद होने के बाद परिवहन निगम को भारी राजस्व का नुकसान चुकाना पड़ रहा है।

Related posts

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस को झटका, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके भाजपा में शामिल

mahesh yadav

नूपुर तलवार ने फिर की पैरोल पर रिहाई की मांग

piyush shukla

BSP First Candidate List: बसपा ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानिए किसे-कहां से मिला टिकट

Rahul