featured यूपी

बाराबंकीः मुफ्त राशन वितरण योजना को पलीता लगा रहे हैं कोटेदार और अधिकारी

IMG 20210605 WA0002 बाराबंकीः मुफ्त राशन वितरण योजना को पलीता लगा रहे हैं कोटेदार और अधिकारी
    • बाराबंकीः कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था। लेकिन अफसरों की लापरवाही और कोटेदारों की मनमानी गरीब जरुरतमंदों पर भारी दिखाई पड़ रही है।
      बता दें कि कोविड नियमों का पालन करते हुए राज्य में 15 जून तक 14.71 करोड़ यूनिटों को 5 किलो प्रति यूनिट राशन मुफ्त देने का निर्देश है। लेकिन इसे लेकर कोटेदार और अधिकारियों का अलग-अलग मत है। जिलापूर्ति कार्यालय के अफसर दावा करते हैं कि जिले में सभी कोटेदारों को राशन जल्द उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिले में कोटेदारों की दुकानों पर ताला लटका हुआ है।
      आजाद नगर, पैसार लाइन पुरवा, अयोध्या नगर समेत कई ग्रामीण इलाके इसमें शामिल है। वहीं जब इस बारे में कोटेदारों से पूछा गया तो उनका कहना है कि खराब मौसम की वजह से राशन लाने में समस्याएं पैदा हो रही है।

Related posts

पाक ने हमेशा हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को कम आंका: IAF प्रमुख

Trinath Mishra

किसानों ने सरकार के निमंत्रण पर भरी हां! कल होगी बातचीत

Shagun Kochhar

मशहूर हास्य कलाकार शादी लाल कौल का हुआ निधन..

Mamta Gautam