Breaking News featured यूपी

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊः CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द किए जाने के बाद यूपी बोर्डी की 12वीं परीक्षा रद्द करने के कयास लगाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार यानी आज इस पर आखिरी मुहर लगा दी है। लोकभवन में चली करीब 30 मिनट की बैठक के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करने का आदेश दे दिया।

मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने के बाद यूपी में भी बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा यूपी सरकार पहले ही रद्द कर चुकी है।

30 मिनट की बैठक के बाद हुआ फैसला

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया। इस दौरान शिक्षा बोर्ड के कई अधिकारी भी शामिल रहे। ये बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी, जो 11 बजे समाप्त हुई। इस दौरान शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गई। इस रिपोर्ट में परीक्षा रद्द किए जाने के बाद किए जाने वाले विकल्पों की सूची भी शामिल है।

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी सीएम योगी ने ट्वीट कर दी, उन्होंने लिखा- वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Related posts

देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच पीएम मोदी एक बार फिर देश को करेंगे संबोधित

Rani Naqvi

औरंगाबाद हथियार केस: अबु जुंदाल, 6 अन्य को आजीवन कारावास

bharatkhabar

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना के लिए हुआ अनुमोदन

piyush shukla