featured यूपी

डॉक्टर को गोली मारने वाले हमलावर गिरफ्तार, पुलिस के सामने कबूली गुनाह के पीछे की वजह

डॉक्टर को गोली मारने वाले हमलावर गिरफ्तार, पुलिस के सामने कबूली गुनाह के पीछे की वजह

लखनऊः बीते 25 मई को चिनहट के बालाजीपुरम में अस्पताल संचालक डॉ. संदीप अग्रवाल को गोली मारने वाले कार सवार हमलावरों को पुलिस ने मंगलवार देर रात पुलिस ने देवा रोड से दबोच लिया है। हमलावरों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई हैं और मेरठ के पिकौर में रहते हैं।

कार सवार हमलावर आमिर चौधरी और राशिद के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग हुई फार्च्यूनर कार और तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हमलावरों ने डॉक्टर पर अपने भाई के इलाज में की गई लापरवाही का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लखनऊ के इंदिरानगर में रहकर इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करते हैं। बीते अप्रैल में उन्होंने अपने भाई खालिद को सर्वोदय नगर में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया था। खालिद और डॉक्टर संदीप दोनों दोस्त भी थे।

हमलावरों का कहना है कि खालिद की संदीप के अस्पताल में इलाज के दौरान हालत बिगड़ी तो वे दो मई को डिस्चार्ज कराकर कानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पातल में भर्ती किया, जहां सात मई को खालिद की मौत हो गई। भाई की मौत का आरोप आमिर और राशिद ने डॉक्टर संदीप पर लगाया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को चिन्हित किया है। बता दें कि हमलावरों ने वारदात में इस्तेमाल की हुई कार बाजार से किराए पर ली थी।

Related posts

अब 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं ईपीएफओ में आधार कार्ड

shipra saxena

हिट एंड रनः मर्सिडीज कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, मौके से फरार

Rahul srivastava

देश भर में बंद हुए 358 एटीएम, क्या कैशलेस हो रहा भारत

Rani Naqvi