Breaking News यूपी

यूपी में चल रही राजनीतिक उठापटक पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी

यूपी में चल रही राजनीतिक उठापटक पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रही उठापटक पर चुटकी ली। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन से राज्य को खींचने का वादा झूठा निकला, इसी को लेकर अब खींचतान जारी है।

सीएम की मर्जी के विरुद्ध दिल्ली से भेजा अधिकारी

अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर उनकी मर्जी के विरुद्ध दिल्ली से एक अधिकारी भेजा गया। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के मामले में भाजपा का अलग रवैया नजर आया। वहां मुख्यमंत्री की मर्जी के विरुद्ध एक अधिकारी को पश्चिम बंगाल से दिल्ली बुलाने पर जोर दिया गया।

बीएल संतोष लखनऊ में कर रहे बैठक

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इन दिनों लखनऊ में है। जहां वह अलग-अलग मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। खबरों के अनुसार दोनों डिप्टी सीएम और 12 मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान छोटी-छोटी चीजों का ब्यौरा नोट किया गया।

बंद कमरे में मंत्रियों से अलग-अलग बातचीत की जा रही है। इनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल रहे। इनके अलावा मंत्री बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना, दारा सिंह चौहान, जय प्रताप, महेंद्र सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री सतीश द्विवेदी चर्चा का हिस्सा बने। केंद्रीय संगठन महामंत्री इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं। इसी के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Related posts

मुलायम और शिवपाल की बैठक हुई खत्म

kumari ashu

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी तक स्थगित की सुनवाई

Rahul

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अमित शाह ने की प्रेस कान्फ्रेंस

Srishti vishwakarma