बिज़नेस

जीएसटी पहली अप्रैल 2017 से लागू होगा : वित्त मंत्री

Arun Jeitly जीएसटी पहली अप्रैल 2017 से लागू होगा : वित्त मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामले के मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित कर सुधारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रमुख मुद्दों का समाधान कर लिया गया है और जीएसटी को एक अप्रैल, 2017 तक बाकायदा लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वाधिक हकदार माने जाने वाले लोगों को सरकारी सब्सिडी सुलभ कराने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं। इसके अलावा, प्रत्यक्ष कर के क्षेत्र में समानांतर सुधारों को लागू करने की भी तैयारी की जा रही है।

arun-jeitly

क्षेत्रीय संपादकों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कर संग्रह इस साल काफी अच्छा रहा है, सार्वजनिक व्यय में बढ़ोतरी हुई है और स्थानीय मांग बढ़ रही है। अत: अधिक मूल्य के करेंसी नोटों का चलन बंद करने के हालिया निर्णय का सकारात्मक असर होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुराने नोटों के बदले छोटी रकम जमा कर रहे लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों, देश भर से आए संपादकों एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के महानिदेशक फ्रैंक नोरोन्हा ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ वित्त पत्रकारों को मुख्य आर्थिक मुद्दों पर मंत्रियों एवं केंद्र सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने का एक मंच प्रदान कराना है।

यह दो दिवसीय सम्मेलन पत्र सूचना कार्यालय द्वारा वित्त मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आर्थिक संपादक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों की मुख्य नीतिगत पहलों, उपलब्धियों एवं भावी रोडमैप के बारे में मीडिया को जानकारी देना है।

देश के विभिन्न भागों से आए आर्थिक संपादक और दिल्ली में कार्यरत कई ब्यूरो प्रमुख एवं बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। वित्त मंत्रालय के अलावा वाणिज्य और उद्योग, रेलवे, सड़क परिवहन और राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग की ओर से भी इस सम्मेलन में शिरकत की जा रही है।

विज्ञापन और श्रव्य-दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ने ‘भारत की आजादी के 70 साल’ के अवसर पर एक प्रदर्शनी भी यहां आयोजित की है।

Related posts

2018 अक्टूबर तक बढ़ा देश के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का कार्यकाल

piyush shukla

Share Market Today: शेयर बाजार कमजोर शुरूआत, 61096 अंकों पर सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

Rahul

कर संग्रह का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद: सीबीडीटी

bharatkhabar