दुनिया

अमेरिका का दावा : ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष कमांडर की हुई मौत

America Flag अमेरिका का दावा : ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष कमांडर की हुई मौत

काबुल। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष कमांडर फारुख अल-कतानी की मौत की पुष्टि की। पेंटागन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, यह हवाई हमला 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल से 230 किलोमीटर दूर पूर्व में कुनार प्रांत में हुआ था।

America Flag

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक,यह हवाई हमला अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और उन आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका के अभियान का एक और सफल उदाहरण है जो हमारी धरती पर हमला करना चाहते हैं और हमारे हितों को हानि पहुंचाना चाहते हैं।पेंटागन के मुताबिक, कतानी पश्चिमोत्तर अफगानिस्तान में अलकायदा का कमांडर था। उस पर देश के पहाड़ी क्षेत्रों में संगठन को एक बार फिर खड़ा करने की जिम्मेदारी थी।

हालांकि, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने कतानी की अलकायदा के कमांडर के रूप में पहचान कर ली थी। अमेरिकी हवाई हमलों में कतानी के अलावा एक अन्य आतंकवादी बिलाल अल-उताबी को भी निशाना बनाया जा चुका है।

Related posts

विकीलीक्स का बड़ा खुलासा…आपके सारे मैसेज पढ़ रहा है सीआईए!

shipra saxena

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर मोदी ने की बात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

bharatkhabar

आईएस लोगों को अकेले हमले के लिए उकसा रहा: ओबामा

bharatkhabar