Breaking News featured देश

पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी

rahul gandhi 1 पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी

भिवानी। वन रैंक वन पेंशन को लेकर बुधवार को एक पूर्व सैनिक किशन गरेवाल ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से विरोधियों पार्टियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिनभर चले सियासी घमासान के बीच गुरुवार को सैनिक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के बामला गांव पहुंच गए है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं। खबर के अनुसार कांग्रेस के मंत्री कमलनाथ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद है।

rahul-gandhi

बता दें कि राम किशन गरेवाल ने कम पेंशन मिलने के चलते बुधवार को खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद से इस घटना ने सियासी रंग ले लिया। दोपहर में मृतक सैनिक के परिवार से मिलने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंते थे लेकिन उन्हें गेट पर ही पुलिस वालों ने रोक दिया। साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद से आरोप -प्रत्योरोप का दौर काफी तेज हो गाया। हालांकि इस सियासी ड्रामे के बाद दोनों को कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया था।

Related posts

रिलिज हुआ जयललिता पर बनी बायोपिक वेबसीरीज ‘क्विन’ का फर्स्ट लुक

Rani Naqvi

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर उपचुनाव से पहले जारी है तनाव, टीएमसी कार्यकर्ताओं के घेरे में दिलीप घोष

Neetu Rajbhar

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मानवाधिकार परिषद से हुआ अलग

rituraj