राजस्थान

सीएम वसुंधरा राजे का रिसर्जेंट राजस्थान फ्लाप शो- सचिन पायलट

SACHIN PILOT सीएम वसुंधरा राजे का रिसर्जेंट राजस्थान फ्लाप शो- सचिन पायलट

जयपुर। सीएम वसुंधरा राजे के रिसर्जेंट राजस्थान को कांग्रेस ने असफल बताया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी लचर हो गई है। इसी वहज से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में प्रदेश अपने छठें स्थान से फिसल कर आठवें स्थान पर आ गया है।

sachin-pilot

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजे सरकार सूबे में निवेश कराने में विफल रही है। सरकार का किया गया आयोजन रिसर्जेंट राजस्थान इसी की कड़ी था लेकिन वो भी असफल रहा है। ये आयोजन इतने के बाद भी सूबे में कोई निवेश नहीं ला पाई है।

चूंकि राजे सरकार एक के बाद एक घोटाले को अंजाम देती जा रही है। राजे सरकार ही नहीं खुद सीएम वसुंधरा राजे खनन घोटाले में शामिल हैं। वसुंधरा खुद 2 लाख करोड़ का घोटाला किया है। अब वो इन सब पर पर्दा डालने के लिए एक क बाद एक इस तरह के कार्यक्रमों का सहारा ले रही हैं। वसुंधरा राजे पर लगातार आरोपों का झड़ियां लगा दी और कहा कि इतना होने के बाद राजे सरकार की सीएम वसुन्धरा राजे को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Related posts

राजस्थान: बाल दिवस पर राजस्थान विधानसभा में होगा ‘बाल सत्र’, बच्चे ही पूछेंगे सवाल और देंगे जवाब

Saurabh

Rajasthan: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बस, 4 की मौत

Rahul

एक तरफ़ा प्यार में पड़े सिरफिरे आशिक ने, कर दी लड़की की हत्या

Kalpana Chauhan