Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

यूपी बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल की तिथि, जानें कब से शुरू होंगे इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल

WhatsApp Image 2021 01 22 at 1.23.53 PM यूपी बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल की तिथि, जानें कब से शुरू होंगे इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल

लखनऊ। कोरोना काल में हर क्षेत्र का काम पीछे छूट गया है। जिनमें से एक क्षेत्र शिक्षा का भी है। जैसा कि सभी जानते हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिलता है। क्योंकि जिस दिन के लिए छात्र पूरे साल मेहनत करता है वो उसके परीक्षा देने के लिए होती है। इसी बीच यूपी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से होगी आयोजित। इसके साथ ही सत्र 2021 की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होगी। जिसके चलते पहले चरण की परीक्षा 3 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी।

पहले चरण में इन मण्डलों में होगी प्रैक्टिकल परीक्षा-

बता दें कि अब वो दिन दूर नहीं जब पहले की तरह परीक्षार्थी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की घोषण कर दी है। इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रहेंगें। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा। इसके साथ ही हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर आयोजित होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगीं। वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षा होगीं।

Related posts

हरियाणाः सरकार ने राज्य के सभी कालेजों में रक्षाबंधन का पर्व 3 दिनों तक मनाने का निर्णय लिया

mahesh yadav

एक मजबूर किसान बाप, हल में बेलों की जगह बेटियों को जोड़कर करता है खेती

Rani Naqvi

एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

Rajesh Vidhyarthi