featured Breaking News देश

जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने भेजा वाड्रा को नोटिस

Robert Vadra जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने भेजा वाड्रा को नोटिस

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीकानेर भूमि घोटाले में मनी लॉड्रिंग के सिलसिले में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हास्पिटैलिटी को यह नोटिस जारी किया गया है।

Sonia Vadra

मामले में वाड्रा की कंपनी को 24 जून तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है। साथ ही ईडी ने वाड्रा की कंपनी को इससे जुड़े दस्तावेज भी सौंपने के लिए भी कहा है।

पिछले महीने वाड्रा की जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जयपुर ऑफिस की टीमों ने हिस्सा लिया था। 40 अफसरों की सात टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

गौरतलब है वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच लेन-देन को ईडी पिछले काफी समय से खंगाल रहा था। दोनों के बीच ये मामला राजस्थान के बीकानेर में स्काईलाइट कंपनी द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी के मालिकाना हक को ट्रांसफर करने से जुड़ा है।

Related posts

Breaking News

धर्मेन्‍द्र प्रधान 12 नवम्बर तक संयुक्‍त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे

Trinath Mishra

बर्थडे स्पेशल: सिर्फ बिजनेसमैन ही नहीं एक बेहतरीन पायलेट भी थे टाटा जेआरडी

Rani Naqvi