Breaking News featured देश

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी रात, आज मीटिंग में तय होगी आगे की रणनीति

farmers protest 1 किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी रात, आज मीटिंग में तय होगी आगे की रणनीति

किसान हार मानने के इरादे से बिल्कुल भी पंजाब से नहीं निकाला. किसान अपनी मांगे मनवाए बिना वापिस लौटने वाला नहीं है.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना जारी है. किसानों ने बीती रात सिंघु बॉर्डर पर गुजारी है. आज किसानों की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है, लेकिन किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर ही डटे हैं.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी कुछ किसान दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में पहुंच गए हैं. लगभग 30 किसान बुराड़ी ग्राउंड आए हैं, इनका कहना है कि वहां से और किसान बुराड़ी ग्राउंड पहुंच रहे हैं. इन किसानों ने प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन देने का वादा किया है.

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसान आज यहां एक मीटिंग में तय करने वाले हैं कि उनका आंदोलन यहीं से चलेगा या फिर वे दिल्ली सरकार द्वारा मुहैया कराए गए बुराड़ी मैदान की ओर कूच करेंगे. सिंघु बॉर्डर यानी कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है.

Related posts

हिमाचल: खाई में गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत

bharatkhabar

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, OROB से कर रहा सामरिक उद्देश्य पूरा

lucknow bureua

मनोहर के निधन के बाद कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का प्रस्ताव, बोली बहुमत हुआ ‘खत्म’

bharatkhabar