Breaking News featured दुनिया देश

रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट के लिए आईसीएमआर ने किए हस्तांतरण, जल्द जारी होगी किट

a67f47f9 63cc 4044 9001 6e15107c7acc रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट के लिए आईसीएमआर ने किए हस्तांतरण, जल्द जारी होगी किट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। हालात अभी सुधरने के नाम तक नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते सभी देश कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए लगातार दवाईयों का ट्रायल कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई है। इसी बीच एक दवा कंपनी ने भारत में एलीफास्ट ब्रांड नाम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट को जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने करवा लिमिटेड के साथ भागीदारी में इस किट को बाजार में उतारा है। सिप्ला ने एक वाक्य में जानकारी देते हुए कहा कि इस किट के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया है।

बता दें कि भारत कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जिसके चलते एलीफास्ट ब्रांड नाम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट को जारी करने की घोषणा की है। इसी के साथ कंपनी ने कहा है कि सहयोगात्मक प्रयासों के तहत सिप्ला एसएआरएस सीओवी-2 एलजीजी रोग प्रतिरोधक खोज एलीसा के विपणन और वितरण के लिए जिम्मेदार होगी। इसका विनिर्माण कारवा लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। एलीफास्ट को आईसीएमआर और पुणे स्थिति नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलोजी (एनआईवी) द्वारा मंजूरी और विधिमान्य किया गया है।

कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि सिप्ला के वितरण नेटवर्क के जरिये इस किट की देशभर में आपूर्ति सुनियोजित तरीके से होगी। यह आपूर्ति आसीएमआर द्वारा मंजूरी प्राप्त चैनलों के जरिये की जायेगी ताकि इसका समान तरीके से वितरण हो सके। इस किट के जरिये कोविड- 19 के समक्ष किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक स्थिति का पता लग सकेगा। आईसीएमआर ने सीरो- निगरानी के तहत इस प्रकार के परीक्षण की सिफारिश की है।

Related posts

सरकार के पास नहीं आया अनुच्छेद 370 को खत्म करने का प्रस्ताव: अहीर

lucknow bureua

पंजाब में आज थमेगा चुनाव प्रचार, राहुल सहित केजरीवाल करेंगे रैली

shipra saxena

बिहार की सियासी इफ्तार पार्टी में खिल उठे लालू परिवार के चेहरे, शत्रुघ्न से पूछा RJD से लेंगे टिकट?

mohini kushwaha