देश बिहार

शिक्षा प्रणाली को बदलने जा रही है नई शिक्षा नीति

IMG 20200924 213640 शिक्षा प्रणाली को बदलने जा रही है नई शिक्षा नीति

पटना | अतीश दीपंकर

बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि नई शिक्षा नीति हमारी शिक्षा प्रणाली को बदलने जा रही है।

IMG 20200924 213556 शिक्षा प्रणाली को बदलने जा रही है नई शिक्षा नीति

आज वे बिहार और झारखंड निदेशालय एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी पटना समूह द्वारा 21 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 तक आयोजित किए जा रहे “ऑनलाइन एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर” को संबोधित कर रहे थें।

नई शिक्षा नीति पर कैडेटों को शिक्षित करते हुए, उन्होंने एक भारतश्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर भी जोर दिया।

उनके संबोधन से पहले एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। माननीय मंत्री ने एनसीसी पटना समूह के 20 कैडेटों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया। साथ हीं उन्होंने एयर और नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित एयरो और जहाज के मॉडल भी देखे। दोनों निदेशालयों के कुल 8 एनसीसी अधिकारी और 242 कैडेट कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, ग्रुप कमांडर, एनसीसी पटना ग्रुप ने अपने स्वागत भाषण में एक भारत श्रेष्ठ भारत के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड की उपलब्धियों और आगे की राह का भी उल्लेख किया। मेजर जनरल एम इंद्रबालन, अतिरिक्त महानिदेशक, बिहार और झारखंड एनसीसी ने भी एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य पहलुओं पर कैडेटों को संबोधित किया। यह एक संवादात्मक सत्र था, जहां कैडेटों ने भी चर्चा में भाग लिया। माननीय के संबोधन के दौरान कर्नल एसबी सिंह, कर्नल किशोर कुमार, कर्नल अनिल ठाकुर, कर्नल फरहाद अहमद, कर्नल एस बत्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल ए हक, डॉ अनीता, तीसरे अधिकारी राकेश कुमार, तीसरे अधिकारी अशोक कुमार और 50 कैडेट मौजूद थें।

Related posts

ड्रोन हमले के बाद PM ने जम्मू कश्मीर पर बुलाई मीटिंग, रक्षामंत्री गृहमंत्री और NSA डोभाल शामिल

Saurabh

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में दलित समुदाय का भारत बंद के तहत प्रदेश भर में प्रदर्शन

Rani Naqvi

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर राहुल का वार जेटली पर वार, ‘मन बहलाने के लिए अच्छा ख्याल’

Pradeep sharma