Breaking News featured देश राज्य वायरल

केरल में कोरोना की मरीज युवती से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बर्खास्त

rape 2 केरल में कोरोना की मरीज युवती से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बर्खास्त

नई दिल्ली, एजेंसी। केरल में कोरना मरीज से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को शिकायत करते हुए लड़की की मां ने बताया की जांच के लिए जब उसे एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था उसी समय एंबुलेंस चालक ने उसके 19 वर्षीय कोरोनावायरस संक्रमित बेटी से रेप किया।

एंबुलेंस में लड़की को अस्पताल ले जाते समय सुनसान जगह पर चालक ने घटना को अंजाम दिया मामले की गहनता को देखते हुए राज्य महिला आयोग ने मामला दर्ज करें जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल प्रशासन और पुलिस से शिकायत करने के बाद एंबुलेंस चालक 29 वर्षीय नौफाल को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। कानूनी कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस चालक को बर्खास्त भी कर दिया गया है। घटना शनिवार को अरणमुला में हुई। जांच अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने अस्पताल प्रशासन को बताया और फिर अस्पताल प्रशासन ने हमें इसकी सूचना दी. उसके बाद हमने उसे हिरासत में ले लिया। हम लड़की का बाद में बयान लेंगे क्योंकि वह अभी अपनी आपबीती बताने की स्थिति में नहीं है।’’

आयोग की अध्यक्ष एमसी जोसफाइन ने कहा कि महिला को सभी तरह की सहायता की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि, यह मुद्दा दर्शाता है कि महिला मरीजों को पृथक सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है। अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के अलावा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाना चाहिये। एंबुलेंसों के लिए चालक नियुक्त करने से पहले कड़ी पृष्ठभूमि जांच होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक पीकेजी साइमन ने कहा कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के शीघ्र बाद उसे पकड़ लिया। वह कायमकुलम का रहने वाला है और वह हत्या के मामले में पहले से आरोपी है। हम अन्य जानकारियां जुटा रहे हैं. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पथनमथिट्टा के समीप अरणमुला में एक खाली भूखंड में चालक ने मरीज के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

विपक्ष के कांग्रेस के नेता रमेश चेन्नितला ने कहा, ‘‘महिला को अपराधी के साथ एंबुलेंस में अकेले भेज दिया गया। अब पुलिस कह रही है कि अपराधी की आपराधिक पृष्ठभूमि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब उसे नियुक्त किया गया तब इस बात पर विचार क्यों नहीं किया गया। हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं।’’

विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने इस घटना की निंदा की है तथा स्वास्थ्य मंत्री केके सैलजा ने कहा कि अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमने अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’

Related posts

बच्चियों से बलात्कार मामले में बालगृह का अधीक्षक गिरफ्तार

bharatkhabar

दिल्ली में कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन की समीक्षा अंतिम दौर में, देखें कैसे होगा समझौता

bharatkhabar

भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने वाला नेपाल से किया गया गिरफ्तार

kumari ashu