featured जम्मू - कश्मीर देश

एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

armas baramulla एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

arms recovered baramulla एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा रहा है तनाव, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। आतंकियों से सक्रिय बारामुला सेक्टर में सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने भारत पाक नियंत्रण रेखा ‘एलओसी‘ पर बारामुला के रामपुर सेक्टर में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध मूवमेंट को देखा और आसपास क्षे़त्र में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने रामपुर सेक्टर के नजदीक जंगलों से पांच एके राइफल, छह पिस्टल, छह ग्रेनेड, और करीब तीन सौ राउंड एके-47 कारतूस, दो रेडियो सेट बरामद किए हैं। सेना बारामुला से ही कुल 14 हथियार, ग्रेनेड और 13 सौ गोलियां बरामद की हैं। सेना के कमांडर ले. कर्नल विरेंद्र वत्स ने बताया हथियारों की रिकवरी सोमवार को कर ली गई थी। एलओसी पर संदिग्ध मूवमेंट देखी जा रही थी। सेना ने पूरे क्षेत्र को कार्डन आफ कर दिया। मंगलवार सुबह सेना ने और हथियार बरामद कर लिए थे। एलओसी पर आतंकी अक्सर घुसपैठ करते रहते हैं। पाकिस्तान अक्सर ड्रग्स और रूपये की एवज में सीमा को हथियार भी सप्लाई करते रहे हैं।

बौखलाहट में है पाकिस्तान
जम्मू। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा हैं। उनकी कोशिशों को भारतीय सेना लगातार नाकाम बना रही है। पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ कि उनके शीर्ष आतंकी कमांडर मारे जा चुके हैं। घाटी में अशांति फैलाने के लिए घुसपैठ कराने के साथ हथियारों की सप्लाई भी कर रहा हैं।

संदिग्धों ने हथियार सीमा पार से पहुंचाए
जम्मू। एलओसी पर 30 अगस्त से संदिग्ध मूवमेंट के दौरान ही कुछ आतंकी समर्थकों ने सीमा पार से हथियार भेजे हैं। सीमा के इस और बारामुला से आतंकी समर्थकों को इन हथियारों को ले जाना था। उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने हथियारों को बरामद करके एक बड़ी कामयाबी को हासिल किया है।

बारामुला से दो संदिग्ध दबोचे
जम्मू। बारामुला में दो ग्रेनेड हमले और हथियारों की बरामदी के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचा है। इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल ग्रेनेड हमले और हथियार सप्लाई करने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लेफ्टिनेंट कर्नल विरेंद्र वत्स के अनुसार सेना ने भी इन युवकों से पूछताछ कर रही है। सेना की कानवाई और पुलिस नाके पर दो अलग अलग जगहों पर ग्रेनेड हमला किया गया था। उसके बाद सुरक्षा बलों को और मुस्तैद कर दिया है।

 

Related posts

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, मरने वालों की संख्या पहुंची 1 लाख के पार, 17 लाख से ज्यादा संक्रमित

Rani Naqvi

UP News: गोवर्धन के मानसी गंगा में निकली भव्य ऐतिहासिक गणेश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं का लगा तांता

Rahul

प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर 18वें एशियाई खेलों के पदक विजताओं से मुलाकात की

mahesh yadav