featured देश

वाह रे, भारतीय पुलिस पहले नहलाएगी फिर जेल लेकर जाएगी..

police 3 वाह रे, भारतीय पुलिस पहले नहलाएगी फिर जेल लेकर जाएगी..

कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया को ऐसे-ऐसे रंग दिखा दिये है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने सपने में की हो। जहां एक तरफ कोरोना ने पूरी दुनिया को मुसीबत में डाला हुआ वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर अजीबों -गरीब खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर कर्नाटक के बैंगलुरू से आयी है जिसे जानकर आपके होश भी उड़ जाएं और आपका पेट हंस-हंस के थक जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या हो गया जिसको लेकर हम इतनी लंबी-चौड़ी बातें कर रहे हैं।

police 1 1 वाह रे, भारतीय पुलिस पहले नहलाएगी फिर जेल लेकर जाएगी..
चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने पुलिसकर्मियों को एक अनोखा आदेश दिया है। पुलिस कमिश्नर ने आदेश देते हुए कहा है कि अगर किसी आरोपी या अपराधी को पुलिस फोर्स गिरफ्तार करती है तो उसे पुलिस थाने में लाने से पहले बाहर ही कहीं नहलाया जाए। इसके अलावा किसी पब्लिक टॉइलट में उसके कपड़े भी चेंज कराए जाएं।

कमिश्नर का ये आदेश बेंगलुरु में 38 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आया है। इन पुलिसकर्मियों में से 2 की बीते चार दिनों में मौत हुई है। इसके अलावा 350 से अधिक लोग अब भी क्वारंटीन में हैं। इसे देखते हुए भास्कर राव ने कहा है कि जहां संभव है, वहां किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार करने से पहले नहलाकर उसके कपड़े चेंज कराए जाएं।
इस खबर के सामने आ न के बाद के सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

https://www.bharatkhabar.com/capt-tashis-1962-recollection-of-fresh/

कोई इस आदेश कर समर्थन कर रहा है तो कोई हंसी बना रहा है। आपके मन में भी इस खबर को लेकर अगर कोई प्रतिक्रिया आ रही हो तो भारत खबर के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। और हमें बताएं कोरोना से निबटने के लिए ये फैसला कितना कारगर है।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.6 करोड़

Neetu Rajbhar

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स से कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला समेत दो मरीजों को इलाज से दी गई छुट्टी 

Shubham Gupta

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मिली अनुमति- सीएम रावत

mahesh yadav