Breaking News featured देश

सीजफायर उल्लंघन में पाक को भारी नुकसान, 3 रेंजर्स की मौत 5 घायल

ceasefire violation by Pakistan in Mendhar 1 1 सीजफायर उल्लंघन में पाक को भारी नुकसान, 3 रेंजर्स की मौत 5 घायल

श्रीनगर। सुबह से ही पाकिस्तान द्वारा लगातार एलओसी पर फायरिंग की खबर सामने आ रही है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही है कि सीजफायर उल्लंघन में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ के दौरान उनके तीन रेंजर्स की मौत हो गई तो वहीं पांच के घायल होने की खबर है। वहीं बीएसएफ के एक जवान के बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि हीरानगर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से लगातार दो दिनों से फायरिंग की जा रही है जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ceasefire-violation-by-pakistan-in-mendhar

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने कठुआ, हीरानगर  और राजौरी एलओसी पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने डटकर सामना किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को राजौरी जिले के तारकुंडी क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी जिसमें एक जवान के घायल हो गया था। इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के द्वारा तोड़े गए सीजफायर में उत्तर प्रदेश के संभल जिले का सुधीर कुमार नाम का जवान शहीद हो गया था। भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 30 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Related posts

सीएम तीरथ की सौगात: चमोली में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन

Nitin Gupta

भारत सरकार मनाएगी ग्वालियर की राजमाता विजया राजे सिंधिया की जन्मशती

mahesh yadav

हरदोई- तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारो को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

piyush shukla