featured देश

दिल्ली में हिंसा को लेकर शिवसेना ने साधा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना,पूछे ये सवाल

शिवसेना दिल्ली में हिंसा को लेकर शिवसेना ने साधा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना,पूछे ये सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में हिंसा को लेकर शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती रही है. अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज़्यादा घायल हैं. हालात पहले से ज़रूर बेहतर हैं लेकिन तनाव अभी भी बन हुआ है. क्राइम ब्रांच की दो टीमें मिलकर हिंसा की जांच करेगी. 

बता दें कि एक टीम का ज़िम्मा डीसीपी जॉ  तिर्की, तो दूसरी का ज़िम्मा डीसीपी राजेश देव को दिया गया है.  अब तक 48 FIR दर्ज हुई हैं, एक हज़ार CCTV फुटेज की जांच हो रही है.  पुलिस ने अब तक 514 संदिग्धों से पूछताछ की है. वहीं गृह मंत्रालय ने आज दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 में 10 घंटे की छूट देने की बात की है. गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से शांति की अपील की है और कहा है कि वो अफ़वाहों पर भरोसा न करें.

  • जब दिल्ली जल रही थी गृह मंत्री कहां थे? दंगों के वक़्त आधा मंत्रिमंडल अहमदाबाद में था. 
  • राष्ट्रपति ट्रंप को नमस्ते, नमस्ते साहेब कर रहे थे. 3 दिन बाद पीएम मोदी ने शांति रखने का आह्वान किया.
  • 4 दिन बाद NSA अजीत डोभाल लोगों के बीच गए. इससे क्या होगा? जो नुकसान होना था पहले ही हो चुका.
  • देश को मजबूत गृह मंत्री मिला है लेकिन वे दिखे नहीं. विपक्ष सवाल उठाएगा तो क्या उन्हें देशद्रोही ठहराया जाएगा?
  • 24 घंटे में जस्टिस मुरलीधर के तबादले का आदेश निकल गया. सरकार ने न्यायालय द्वारा व्यक्त ‘सत्य’ को मार दिया.
  • शाहीन बाग़ का मामला भी सरकार ख़त्म नहीं कर सकी. भड़काऊ भाषण ही राजनीति में निवेश बन गए हैं.
  • अर्थव्यवस्था धाराशायी लेकिन भड़काऊ भाषण का बाज़ार गरम’.

Related posts

कुंभ में डुबकी के बाद…प्रधानमंंत्री ने स्वच्छग्रहियों के धोए पैर

bharatkhabar

गाजियाबाद में होगा मोदी और राहुल के बीच मुकाबला

kumari ashu

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 16,862 नए मामले, 376 की हुई मौत

Neetu Rajbhar