featured बिज़नेस

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, क्या होगा खास

निर्मला सीतारमण आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, क्या होगा खास

नई दिल्ली। आर्थिक चुनौतियों के बीच आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी की समस्या, जीडीपी की समस्याओं के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बही खाता रखेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया गया। जो कि कई तरह की चुनौतियां पेश कर सकता है।

वहीं सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य अधिकारियों का फोटो सेशन। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाएंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी ली जाएगी। सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

बता दें कि इस बजट से मिडिल क्लास को बड़ी उम्मीदें हैं। अब 5-10 लाख के स्लैब पर टैक्स 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की मांग है। 10 लाख से 20 लाख की आमदनी पर टैक्स का दायरा 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की डिमांड है और 20 लाख से ज्यादा आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स की डिमांड है।

Related posts

 मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत

Rani Naqvi

नैनीताल हाईकोर्ट में मिला कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट को किया बंद

Samar Khan

त्राल ग्रेनेड हमला: मीडिया के सामने भावुक हुए नईम अख्तर, ‘आतंकी इस्लाम के दुश्मन हैं’

Pradeep sharma