वायरल

जब शार्क को देखने के चलते पिंजड़े में कूदा शख्स..

When viewing the shark man jump into the cage जब शार्क को देखने के चलते पिंजड़े में कूदा शख्स..

नई दिल्ली। वैसे तो आपने शार्क को कई बार समुद्र में करतब करते हुए देखा और उसका लुत्फ भी उठाया होगा लेकिन क्या आपको पता है जब शार्क को गुस्सा आता है तो वो क्या करती है? आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर शार्क के खौफ का आपको अंदाजा हो जाएगा। कई लोगों को एडवेंचर का काफी शौख होता है और इसी वजह से वो कई बार समुद्र में उतर कर स्कू डायविंग भी करते है लेकिन इस वीडियों में आप देखेंगे कि कैसे सामने खड़ी मौत को देखकर इंसान के पसीने छूट जाते है। इस विशाल शार्क के जानलेवा हमले का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

(साभार यूट्यूब)

दरअसल, डायविंग के शौकीन और शार्क को करीब से देखने की मंशा एक ग्रुप को मेक्सिको खींच लाई। जहां पर समुद में शार्क को पास से देखने की इच्छा के चलते एक पिंजरे को समुद में उतारा गया। ये पिंजड़ा समुद्र में शार्क से डाइवर को बचाने के लिए था लेकिन अचानक शार्क ने इस पिंजड़े पर अपना अटैक कर दिया और वो इस पिंजड़े में आ गई जिसे देखकर सबके होश ही उड़ गए। इसके बाद बोट पर मौजूद लोगों ने डाइवर चान मिंग को बचाने के लिए आनन-फानन में पिंजड़े के ऊपर का दरवाजा खोल दिया और काफी मशक्कत के बाद शार्क पिंजड़े से समुद्र में कूद गई जिसके बाद लोगों की जान में जान आई।

Related posts

चिकनी मिट्टी का बड़ा खनिज भंडार, क्यूरोसिटी रोवर ने की शानदार खोज

bharatkhabar

तस्वीर वायरल के बाद यूपी पुलिस ने मांगी माफी, कहा घटना के लिए मांफी चाहते है

Ankit Tripathi

17 साल बाद चीनी शख्स के सिर से निकला 5-इंच लंबा कीड़ा

Samar Khan