featured वायरल

रामपुर के एसपी की सूझबूझ से बची महिला की इज्जत

Kidnap 1 रामपुर के एसपी की सूझबूझ से बची महिला की इज्जत

नई दिल्ली। चलती बस में एक बार फिर महिला की इज्जत तार-तार हो सकती थी। देश को दहला देने वाले निर्भया कांड की तर्ज पर एक और हादसा हो सकता था, अगर पुलिस अधीक्षक रामपुर ने अपने मोबाइल पर देर रात आई महिला की कॉल को अनसुना कर दिया होता।

Kidnap

खबर है कि शुक्रवार देर रात नैनीताल से दिल्ली लौट रही बस सवार मां बेटी के साथ रूद्रपुर के पास बस चालक व उसके पांच अन्य साथियों ने छेड़छाड़ की तथा विरोध करने पर महिला को कुचलने का प्रयास भी किया। रुद्रपुर से लेकर रामपुर तक के पुलिस कंट्रोल रूम से जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो पीड़िता ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी का किसी तरह नंबर जुटाया और रात के डेढ़ बजे सीधे एसपी को मोबाइल पर संपर्क किया।

एसपी ने महिला से कॉल पर बात करते करते ही ज़िले भर की पुलिस को अलर्ट कर नैनीताल हाईवे पर फर्राटा भर रही टूरिस्ट बस को ढूंढ निकाला। और बस रुकवा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को सुरक्षित छुड़ाया लिया।

फोन पर एसपी और महिला के बीच हुई बातचीत सोशल साइट पर वायरल हो गई है। महिला का फोन टेप कर उसे क्यों और किसने वायरल किया, यह अलग बात है लेकिन, इसके वायरल होने से पुलिस अधीक्षक को खूब वाह-वाही मिल रही है।

 

Related posts

देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरते दामों का असर, सातवे दिन भी घटें दाम

Rani Naqvi

पश्चिम बंगाल: नादिया में श्मशान घाट जाते दर्दनाक हादसा, 18 लोगों की मौत, 5 घायल

Rahul

फेसबुक के सहारे चुनाव जीतेगें शिवराज सिंह चौहान! तैयार किया 46 नेताओं की टीम

Ankit Tripathi