Uncategorized

पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जेजेपी किसी के भी साथ पार्टी बनाने को तैयार

नई दिल्ली। हरियाणा में अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार बनाने के लिए किसी भी दल के समर्थन को तैयार है, बशर्ते वो उनके न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत हों। जेजेपी प्रमुख 31 वर्षीय दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो भी दल रोज़गार, बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी समेत उनके दूसरे विषयों पर सहमत होगा, जेजेपी उनके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि हम संबंधित पक्षों से बात करेंगे और अगले कुछ घंटों या दिनों में सकारात्मक जवाब मिल जाएगा। गुरुवार को सामने आए नतीजों में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है। 90 सीटों में से भाजपा को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और निर्दलीय उम्मीदवारों को सात सीटों पर जीत मिली है। 

बता दें कि इसके अलावा आईएनएलडी और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के पास एक-एक सीट है।दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि वो बाहर से किसी को समर्थन नहीं देंगे. अगर समर्थन देंगे तो सरकार में शामिल होंगे वरना विपक्ष में बैठेंगे।

Related posts

योगी सरकार के ‘संकटमोचक’ बनेंगे नवनीत सहगल

Trinath Mishra

इन परफ्मूम के साथ गर्मियों में ऐसे रहे फ्रेश

mohini kushwaha

केजरीवाल ने महेश शर्मा के बेटे की शादी के खर्चें पर उठाए कई सवाल

shipra saxena