पंजाब

अमृतसर के हरि मंदिर साहिब में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा LED स्‍क्रीन

amritsar अमृतसर के हरि मंदिर साहिब में लगेगा एशिया का सबसे बड़ा LED स्‍क्रीन

अमृतसर। पंजाब के हरि मंदिर का श्रद्धालुओं और सिख समुदायों अटूट विश्वास है। गुरु नगरी अमृतसर के हरि मंदिर का सौंदर्यीकरण करने के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर परिसर और आसपास की जगहों में विशाल एलईडी स्‍क्रीनें लगने जा रही हैं। स्वर्ण मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक दुनिया के हर कोने से आते हैं।

amritsar

सूत्रों के अनुसार मंदिर परिसर के आसपास की जगहों पर सात हजार वर्ग फीट की चार एलईडी स्क्रीन लगाए जाने हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास पांच सौ मीटर लम्बे रास्ते पर साज सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। एक स्क्रीन मंदिर की सारागढ़ी पार्किंग के पास लगाई जाएगी।

सुनने में है कि यहां इस तरह की चार एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी जो अब तक की एशिया की सबसे विशाल स्क्रीन होंगी।

Related posts

Sant Ravidas Jayanti: पंजाब के सीएम चन्नी ने वाराणसी में रविदास मंदिर में की पूजा-अर्चना

Neetu Rajbhar

एसजीपीसी व पंजाब सरकार की दरार के बीच सुल्तानपुर लोधी में मंच तैयार

Trinath Mishra

घटनी कीमतों की वजह से किसानों ने सड़क पर की आलुओं की बौछार

shipra saxena