Breaking News उत्तराखंड राज्य

देहरादून से अगले दस दिनों तक नहीं जायेंगी ये 12 ट्रेनें, लाइनों के दोहरीकरण से हुआ फैसला

train 1 2004388 835x547 m देहरादून से अगले दस दिनों तक नहीं जायेंगी ये 12 ट्रेनें, लाइनों के दोहरीकरण से हुआ फैसला

देहरादून। लक्सर-हरिद्वार खंड में इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक लाइनों के निर्माण के लिए दोहरी लाइन के निर्माण के बाद, देहरादून से कुल 12 ट्रेनों को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 13 से 22 अक्टूबर तक चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। उसी अवधि के दौरान हरिद्वार जाने वाली बारह ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम सोनकर ने कहा कि डबल लाइन के चल रहे निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक को मंजूरी दे दी गई है, जिसके दौरान सात दिनों तक नॉन-इंटरलॉकिंग से पहले काम किया जाएगा और अन्य तीन दिनों के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग किया जाएगा।

रेलवे उन यात्रियों को पूरा रिफंड देगा, जिन्होंने रद्द ट्रेनों में अग्रिम बुकिंग करवाई थी। देहरादून से रद्द की गई ट्रेनें 14114 लिंक एक्सप्रेस, 12091 नैनी दून जन शताब्दी, 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस, 19020 देहरादून-मुंबई बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 14266 वाराणसी जनता एक्सप्रेस, 14310 उज्जैन एक्सप्रेस, 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, 22660 देहरादून कोचुवेली, 19566 उत्तरांचल हैं। एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12018 देहरादून शताब्दी और 54342 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर।

15005/06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस को नाज़िमाबाद तक, 15001/02 मुज़फ़्फ़रपुर-देहरादून एक्सप्रेस को नाज़िमाबाद तक, 13009/10 दून एक्सप्रेस को बरेली तक और 12687/88 मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस को इसी अवधि के दौरान निजामुद्दीन तक चलाया जाएगा। कम किया जा रहा है।

Related posts

कानपुर में जीका वायरस के सामने आए 16 नए केस, 100 का आंकड़ा हुआ पार

Neetu Rajbhar

तीन तलाक के बाद अब ”मुस्लिम महिला कानून” की मांग ने पकड़ा जोर

lucknow bureua

त्योहारों के सीजन में यूपी परिवहन निगम का बड़ा तोहफा, 2 नवंबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेंगी कई लग्जरी बसें

Neetu Rajbhar