Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश राज्य

दंतेवाड़ा में पुलिस ने छ: नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सभी हैं जनमिलिशिया के सदस्य

arrested agra police दंतेवाड़ा में पुलिस ने छ: नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सभी हैं जनमिलिशिया के सदस्य

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र में मारजूम गांव के जंगल के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195 वीं बटालियन और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने छह नक्सलियों क्रमश: पीडे वेको, पिसो कवासी, पायको वेको, फगनू मड़कामी, सन्ना कुड़ामी और पोज्जा कुड़ामी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मारजूम क्षेत्र में नक्सली गतिवधि की सूचना के बाद सोमवार को पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब मारजूम गांव के जंगल में था तब नक्सली वहां से भागने लगे। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सभी जनमिलिशिया के सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने नक्सलियों के कब्जे से एक टिफिन बम, बिजली का तार, माओवादी पिठ्ठू और अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी जनमिलिशिया सदस्य पिछले महीने 28 जुलाई को माओवादियों द्वारा मनाये जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थे। लगभग एक घंटे चली मुठभेड़ में माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख शिविर छोड़कर भाग गए थे। बाद में डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ के बाद चार जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था तथा माओवादियों के शिविर से भारी मात्रा में विस्फोट सामाग्री और अन्य सामान बरामद किया गया था।

Related posts

राजनाथ ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

Anuradha Singh

दमोह में दुर्घटना, पांच महिलाओं की मौत, दर्जनभर हुए घायल, देखें तश्वीरें

bharatkhabar

येरुशलम को लेकर अलग-थलग पड़ा अमेरिका, यूएन में सदस्य देशों ने की एक सुर में निंदा

Breaking News