Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

प्रियंका गांधी बोलीं, योगी सरकार में लड़कियां संशय में, पता नहीं आवाज सुनी जाएगी या नहीं

priyanka 1 प्रियंका गांधी बोलीं, योगी सरकार में लड़कियां संशय में, पता नहीं आवाज सुनी जाएगी या नहीं

नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ बोलने पर उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं।

प्रियंका ने बाराबंकी में एक छात्रा द्वारा पुलिस से सवाल किए जाने संबंधी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? यह बाराबंकी की एक छात्रा का ‘बालिका जागरूकता रैली’ के दौरान उप्र सरकार से पूछा गया सवाल है।” उन्होंने कहा, ‘‘यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है। भाजपा जवाब दो।’’

गौरतलब है कि पिछले रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी । हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

mohini kushwaha

कोरोना के इलाज में होम्योपैथी की भी लें मदद : डॉ अनुरूद्ध

sushil kumar

अखिलेश से मिले शिवपाल, लगभग 45 मिनट चली मुलाकात

bharatkhabar