featured Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

दलबदलुओं को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सके इस लिए मुझे कैबिनेट से हटाया: विजय सरदेसाई

दलबदलुओं को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सके इस लिए मुझे कैबिनेट से हटाया: विजय सरदेसाई

पणजी। गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके सहयोगियों को कैबिनेट से हटाने का मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत का कदम भाजपा नीत राजग के सहयोगियों के बीच ‘अविश्वास’पैदा कर रहा है। सांवत गोवा सरकार में उप मुख्यमंत्री थे। उन्हें और जीएफपी के दो अन्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल से इसलिए हटाया गया ताकि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन को इसमें स्थान दिया जा सके।

फतोरदा के विधायक ने कहा,‘‘जिन्होंने उनकी(भाजपा) सफलता में प्रारंभिक तौर पर योगदान दिया उन सहयोगियों को धोखा देने के कदम ने राजग सहयोगियों के बीच अविश्वास पैदा किया है। सरदेसाई ने दावा किया,‘‘मैं कल दिल्ली में था और अनेक लोगों से मिला जो राजग के सहयोगी है। उनका कहना है कि यह कदम उन्हें चौकन्ना रहने के लिए विवश कर रहा है।’’

उन्होंने प्रमोद सांवत सरकार पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के केन्द्रीय कमान को गुमराह करती है फिर गोवा में दावा करती है कि यह(जीएफपी को छोड़ने) केन्द्रीय नेतृत्व का निर्णय है।’’

Related posts

राफेल डील पर बोली फ्रांसीसी कंपनी- सौदे के लिए हमने रिलायंस को चुना

mahesh yadav

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर तंज, कहा सोनिया माता की पूजा जरूरी

Shailendra Singh

ये है बूचा नरसंहार का विलेन, नरसंहार का ORDER, कहा 50 से कम उम्र वाले सभी मर्दों को मार दो

Rahul