Breaking News featured देश बिज़नेस

बजट: डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, PAN Card नहीं है तो आधार कार्ड से भरें रिटर्न

budget 1 बजट: डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, PAN Card नहीं है तो आधार कार्ड से भरें रिटर्न

नई दिल्ली। भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया जिसमें कई सारी खूबियां तो कई सारी कमियां नजर आईं। पांच करोड़ से ज्यादा आय वालों को सालाना 7 फीसदी और 2 से 5 करोड़ सालाना आय वालों को 3 फीसदी सरचार्ज देना पड़ेगा।

वित्त मंत्री ने सोना, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। घर खरीदने वालों को अब थोड़ी राहद दी गई है, अगर आप 45 लाख तक का घर खरीदेंगे तो आपको 3.5 लाख तक ब्याज में छूट मिलेगी, पहले यह सीमा 2 लाख थी। जानें और क्या खास है बजट में-

  • अब रिटर्न, पैन कार्ड न होने पर आधार कार्ड से भी भरा जा सकेगा.
  • पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1 रुपया बढ़ा, सोने पर ड्यूटी 10 से 12.5 फीसदी हुआ
  • जो लोग ऊंची आय वाले हैं  5 करोड़ से ऊपर सालाना आय वालों पर अब 7 फीसदी  और 2 से 5 करोड़ की सालाना आय वालों पर 3 फीसदी और सरचार्ज
  • बैंक से एक करोड़ से ऊपर निकालने पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा.
  • इलेक्ट्रानिक गाड़ी  बनाने पर अब 1.50 लाख तक की छूट.
  • वित्त मंत्री ने कहा- 45 लाख के घर पर अब 3.5 लाख रुपये ब्याज में छूट
  • स्टार्ट अप कंपनियां अगर डॉक्यूमेंट जमा करती हैं तो उनको एंजेंल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
  • 45 लाख के घर पर अब 3.5 लाख रुपये ब्याज में छूट. इससे पहले 2 लाख थी.
  • इलेक्ट्रानिक गाड़ियों पर जीएसटी 12 से  5 फीसदी.

 

Related posts

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, आज रात 12 बजे से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

Neetu Rajbhar

तीन तलाक बिल पर नहीं बनी सहमति, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थागित

Breaking News

पीएमसी बैंक पंजाब में संचालित पीएससीबी, डीसीसीबी से जुड़ा नहीं है

Trinath Mishra